SPORTS

महाराजा अग्रसेन क्रिकेट टूर्नामेंट: टीम विष्णु ने किया ट्राफी पर कब्ज़ा

गुवाहाटी

अग्रवाल युवा परिषद् द्वारा आयोजित सात दिनों का खेल आयोजन “आल असम ओपन महाराजा अग्रसेन क्रिकेट प्रतियोगिता 2018 ” आज समाप्त हो गया | आज खेले गए ग्रैंड फिनाले टीम विष्णु ने जीत लिया |

 कल खेले गए दोनों सेमी फाइनल के विजेता रहे टीम हनुमा जिनके कप्तान है विकाश साहा एवं टीम विष्णु जिनके कप्तान है अनुज अजितसरिया के बिच आज सुबह ९ बजे से २०-२० ओवर का ग्रैंड फिनाले खेला गया | यह मैच भी बाकि ६ दिन खेले गए मैच की तरह बहुत ही उत्साह और रोमांच से भरा रहा |

टॉस जीतने के बाद टीम विष्णु ने फ़ील्डिंग करने का निर्णय लिया और पहली पारी खेलते हुए टीम हनुमाना ने १८.५ ओवर मे सारे विकेट खो के १६१ रन बनाये | तत्पश्चात दूसरी पारी खेलते हुए टीम विष्णु ने १७.४ ओवर मे सिर्फ ३ विकेट खो कर ही ७ विकेट से विजय प्राप्त कर ली | इस मैच के मैन ऑफ़ दी मैच रहे आशीष अग्रवाल | मैच जितने के बाद टीम विष्णु के कप्तान अनुज अजित्सरिया  AYP की इस तरह के भव्य आयोजन करने के लिए सराहना की |

ज्ञात हो की ग्रैंड फिनाले से पहेले महिला सदस्यों के बीच  एक मित्रतापूर्ण मैच खेला गया | इस मैच मे २२ अग्रवाल महिलाओं जो की  AYP की सदस्या हैं या उनके परिवार से है ने हिस्सा लिया और क्रिकेट खेल का लुफ्त लिया | अग्रवाल पुरषों दुवरा भी एक मित्रतापूर्ण मैच खेला गया |

ग्रैंड फिनाले के बाद पुरस्कार वितरण समाहरोह हुआ जिसमे असम बीजेपी के प्रवक्ता श्री प्रमोद स्वामी उपस्थित थे | उनके अलावा वार्ड नो. ८ की पार्षद सुनीता भिल्वारिया जो की AYP की सदस्या भी हैं भी मौजूद थी | मैंन ऑफ़ दी टूर्नामेंट का ख़िताब अंकित बाफना को दिया गया | प्रोमिसिंग प्लेयर का ख़िताब हर्षित अग्रवाल को दिया गया जो की कक्षा ९ का छात्र है और टीम विनायक के कप्तान है | बॉलर ऑफ़ दी टूर्नामेंट  रहे मृतुन्जय कुमार और बैट्समैन ऑफ़ दी  टूर्नामेंट  रहे राहुल बाजोरिया | फिर प्ले का ख़िताब टीम कार्तिक को दिया गया |

ज्ञात हो की AYP ने दूसरे वर्ष भी महाराजा अग्रसेन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जिसका सभी समाज के बन्धुओं ने सराहना की और प्रोत्साहित किया की इस तरह के टूर्नामेंट को प्रत्येक वर्ष कराया जाये l इस प्रतिगोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य अग्रवाल समाज के युवा खिलाडीयों को अपना हुनर दिखाने का मौका प्रदान करना और ज्यादा से ज्यादा लोगो को एक सूत्र मे बांधने का प्रयाष था l इस प्रतियोगिता मे खेल रहे खिलाडी विभिन्न व्यवशाय से जुड़ीत हैं और उन्होंने अपना पूर्ण योगदान इस प्रतिगोगिता को सफल बनाने के लिया दिया l

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button