NATIONAL

देश में पहली बार रोबोट ने किया ट्रैफिक कंट्रोल और काटा चालान  

इंदौर

देश में पहली बार ट्रैफिक पुलिस की मदद के लिए एक रोबोर्ट को सड़क पर उतारा गया है I जी हाँ इंदौर की ट्रैफिक पुलिस की मदद से एक निजी संस्थान ने यह रोबोट बनाया है जिसे इंदौर की सडक पर उतारा गया I

यह रोबोट न केवल चौराहे पर खड़े होकर ट्रैफिक कंट्रोल करता है, बल्कि इधर-उधर घूमता भी है और ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों का चालान भी बनाता है । अगर वाहन चालक ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं तो ये माइक से अनाउंसमेंट भी करता है।

देश में पहली बार रोबोट ने किया ट्रैफिक कंट्रोल और काटा चालान  

ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाली वाहनों को पकड़ने के लिए के लिए यह रोबोट उनकी फोटो खींचने में सक्षम है I और फिर इन फोटो के आधार पर नियम तोडऩे वालों का चालन भी कटेगा। इतना ही नहीं यह रोबोट तो भविष्य में ट्रैफिक सिग्नल की तरह भी काम कर सकता है।

इंदौर के एमआर 9 चौराहे पर रविवार की शाम ट्रैफिक पुलिस की टीम रोबोट लेकर पहुंची और रोबोट की मदद से कुछ चालान काटे। पुलिस के लिए इस रोबोट को बनाने में डेढ़ साल का समय लगा है। पुलिस अभी रोबोट का ट्रायल कर रही है।

जैसे ही किसी वाहन ने रेड सिग्नल क्रॉस किया, ये अपने कैमरे से फोटो खींच लेगा। इसके जरिए ई-चालान बनाए जा सकेंगे। ये पुलिस कंट्रोल रूम के वाई-फाई सिस्टम से कनेक्ट रहेगा। ऑनलाइन निर्देश देकर रोबोट को संचालित किया जा सकता है।

इस रोबोट में कई तकनीकी सुविधाएं मौजूद हैं, जो ट्रैफिक कंट्रोल करने में मददगार साबित होगी।

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button