NORTHEAST

Northeast की – ख़बरें फ़टाफ़ट 01st April 2017

गुवाहाटी – सीमा मुद्दे पर मेघालय के सीएम मिले सोनोवाल से

मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने आज शहर के ब्रह्मपुत्र गेस्ट हाउस में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से मुलाकात की| यह मुलाकात ख़ास तौर से दोनों राज्यों के बीच बढ़ते सीमा विवाद के मद्देनजर की गई| संगमा के साथ बैठक को सकारात्मक बताते हुए मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि दोनों राज्यों की सरकार इस सीमा विवाद को सुलझाना चाहती है| वहीँ मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा कि दोनों राज्य सरकारें मिलकर इस समस्या से निपटेगी| बैठक में दोनों राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे|

मणिपुर: सीसीटीवी घोटाले की जांच के आदेश

मणिपुर में नवगठित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन सरकार ने साल 2010 में आठ करोड़ रुपये से अधिक के सीसीटीवी घोटाले की जांच के आदेश दिए हैं। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने भ्रष्टाचार से मुकाबला करने और इसमें शामिल लोगों को दंडित करने के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए शुक्रवार को तीन सदस्यीय समिति गठित की, जिसने अपना काम शुरू कर दिया है। यह समिति 15 दिनों के अंदर अपनी रपट सौंपेगी। कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने 100 सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 8.01 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। राजभवन तथा मुख्यमंत्री कार्यालय परिसर में क्रमश: 50 तथा 27 कैमरे लगाए गए थे। जबकि बाकी कैमरे शहर के विभिन्न जगहों पर लगे थे।

सिलचर – भारी बरसात से सिलचर में जन-जीवन बाधित

भारी बरसात की वजह से सिलचर में जन-जीवन बाधित हो गया है| 24 घंटों के अंदर गुरुवार को सिलचर में 242 मिलीमीटर बरसात का रिकॉर्ड बन गया| अब तक सिलचर में 364 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है| इसके अलावा पिछले 7 सालों में सिलचर में सबसे ज्यादा बरसात रिकॉर्ड किया गया है| प्रभावित इलाकों की हालत अभी भी सामान्य नहीं हुई है| शहर के लगभग सभी इलाके पानी में डूबे हुए है| राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी पानी भरा हुआ है| एनएच-53 का एक बड़ा हिस्सा ढह जाने से सिलचर और करीमगंज के बीच संपर्क टूटा हुआ है| कछार जिला प्रशासन ने शुक्रवार और शनिवार को सभी विद्यालय बंद रखने का निर्देश जारी किया था|

गुवाहाटी – 10 अप्रैल से बिजली महँगी

बिजली एक बार फिर महँगी होने जा रही है| 10 अप्रैल से असम विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड राज्य में बिजली की दरों में वृद्धि करने जा रहा है| हालांकि अभी यह तारीख तय नहीं है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो प्रत्येक परिवार को अब से 120 यूनिट तक बिजली की खपत में प्रति यूनिट 5.65 रुपए भरना होगा| 121 से 240 यूनिट के बिजली की खपत में प्रत्येक ग्राहक को 6.90 रुपए प्रति यूनिट भरने होंगे|

अरुणाचल- तवांग को रेल लाइन से जोड़ने पर चीन का एतराज़

चीन ने अरुणाचल प्रदेश में स्थित सामरिक महत्व के सीमावर्ती जिले तवांग को रेल लाइन से जोड़ने की भारत की योजना पर आज उसे संयम बरतने को कहा। चीन ने यह भी कहा कि कोई भी एक पक्षीय कार्रवाई सीमा के अनसुलझे मुद्दे को और भी जटिल बना सकती है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘चीन और भारत के बीच विश्वास बहाली के लिए एक अच्छी स्थिति बनाने और सीमा मुद्दे के उपयुक्त हल को प्रोत्साहन देने के लिए हम आशा करते हैं कि भारत सावधानी बरतेगा, संयम दिखाएगा और एकपक्षीय कार्रवाइयों से बचेगा, जो मुद्दे को और जटिल कर सकते हैं।’

अरुणाचल प्रदेश – दिरांग में बादल फटा

महज 20 मिनट तक हुई भारी बरसात में ही अरुणाचल प्रदेश के दिराप इलाके में जानो-माल को भारी नुकसान पहुंचा है| भारी बरसात के बीच ही बादल फटने की घटना हुई जिसमें कई घर, दुकान क्षतिग्रस्त हो गए| कई पेड़ भी उखड़कर सड़कों पर गिर गए| घटना में 4 मोटर साइकिल और 2 चारपहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है| इस बीच मलबे को साफ़ करने के लिए व्यवस्था की गई है| स्थानीय प्रशासन जानो-माल के नुकसान का पता लगा रहा है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button