GUWAHATI

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे नमामी ब्रह्मपुत्र महोत्सव का उद्घाटन

गुवाहाटी

नमामी ब्रह्मपुत्र महोत्सव के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा के अलावा योग गुरु बाबा रामदेव समेत नामचीन हस्तियों का आगमन पक्का हो गया है| पांच दिन तक चलने वाले इस विराट समागम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होंगे| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 31 मार्च को राज्य में पहली बार आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे| महोत्सव का समापन आगामी 4 अप्रैल को होगा|

गुवाहाटी महानगर जिले से लेकर महाबाहू ब्रह्मपुत्र के दोनों पार स्थित विस्तृत इलाकों में नमामी ब्रह्मपुत्र महोत्सव का आयोजन होगा| गुरुवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से अपने कार्यालय में मुलाकात के बाद केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 4 अप्रैल को महोत्सव में आने की सहमती दे दी| मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा कि नमामी ब्रह्मपुत्र महोत्सव के माध्यम से राज्य की बहुरंगी और महान कला-संस्कृति से देश-विदेश के अतिथि-दर्शक आप्लावित तो होंगे ही, साथ ही इसके माध्यम से विदेशी निवेश को आकर्षित करने का भी माहौल तैयार हो सकेगा| उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी|

बाद में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सांस्कृतिक और पर्यटन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा से भी मिलकर नमामी ब्रह्मपुत्र महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया| केंद्रीय मंत्री शर्मा 2 अप्रैल को यहाँ आएंगे|

सरकारी बयान में कहा गया है कि राज्य के कुल 21 जिलों में इस महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से हर तरह की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है| इस बीच असम के इतिहास, संस्कृति और जनजीवन को समाहित करते हुए नमामी के थीम सोंग को रिलीज किया गया है| महोत्सव का उद्घाटन और समापन समारोह ब्रह्मपुत्र किनारे होगा|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button