GUWAHATI

असम में मिला एक और Corona positive मरीज़

संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 36

गुवाहाटी। असम Assam में 16 वर्ष की एक युवती कोरोना संक्रमित Corona positive मिली है जिस के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों मरीजों की की संख्या बढ़कर हुई 36 हो गयी है I

असम में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की पुष्टि मंगलवार की सुबह 12.20 बजे हुई है। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 36 हो गई है जिसमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है। अब तक 28 मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घर को लौट चुके हैं। अभी भी 08 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

असम के स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया कि बंगाईगांव जिला के सालमारा में एक 16 वर्षीय बच्चे को कोरोना संक्रमित पॉजटिव पाया गया है। मरीज के संक्रमित होने की हिस्ट्री दिल्ली के मरकज से लौटे जमाती के संपर्क में आना बताया जा रहा है।

जिलेवार मरीजों की संख्या
जोरहाट में 08, कामरूप (मेट्रो) 06, ग्वालपारा 04, धुबरी 04, नलबारी 03, मोरीगांव 03, कछार 02, दक्षिण सालमारा-मानकचार 01, लखीमपुर 01, कामरूप 01, हैलाकांदी 01, गोलाघाट में 01, बंगाईगांव में 01 मरीज की पुष्टि हुई है। हैलाकांदी के मरीज की मौत हो चुकी है।

WATCH VIDEO OF BOLE INDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button