PM MODI ने महावीर प्रसाद स्वामी को फ़ोन कर स्वास्थ्य की जानकारी ली
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भी आज सुबह महावीर प्रसाद स्वामी से फोन पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली.
गुवाहाटी– कोरोना महामारी के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में भाजपा के वरिष्ट सदस्यों को फ़ोन कर के उन की स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं. उसी कड़ी में PM Modi ने गुवाहाटी के श्री महावीर प्रसाद स्वामी को भी फ़ोन किया और उन की स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस बात की जानकारी खुद उन के पुत्र प्रमोद स्वामी ने दी जो असम भाजपा के प्रवक्ता भी हैं.
प्रमोद स्वामी ने बताया की मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भी आज सुबह उन के पिता और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री महावीर प्रसाद स्वामी से फोन पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली.
महावीर प्रसाद स्वामी आरएसएस के वरिष्ठ नेता हैं. वह वर्ष 1951 से आरएसएस के स्वयंसेवक है ! Emergency के दौरान वर्ष 1975 में वोह स्वयंसेवक होने की हैसियत से जेल भी गए. VHP के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण अभियान में भी उन्हों ने असम में महत्वूर्ण भूमिका निभाई. भाजा से उन का विशेष लगाव है. वह वर्ष 1953 से जनसंघ से जुड़े हैं, जब मोदी जी असम के प्रभारी थे तब श्री स्वामी को उनके साथ असम में संगठन का कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था.
महावीर प्रसाद स्वामी वर्ष 1996 में गुवाहाटी नगर निगम के पार्षद भी रहे. उस के अलावाह जब इन्द्रमणि बोरा भाजपा के असम इकाई के अध्यक्ष थे उस समय महावीर प्रसाद स्वामी ने भाजपा के असम इकाई की कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी भी निभाई.
महावीर जी के दो पुत्र हैं छोटे पुत्र श्री प्रमोद स्वामी असम भाजपा के प्रवक्ता हैं और बड़े पुत्र श्री पवन स्वामी व्यवसाय करते हैं