GUWAHATI

युवा उद्योगपति डॉ. जीडी धानुका ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के इंटरएक्टिव सत्र में लिया हिस्सा

गुजरात के उद्योग व अन्य विभागों के मंत्री बलवंतसिंह राजपूत के साथ विचारो को किया साझा

गुवाहाटी असम सहित पूर्वोत्तर के युवा उद्योगपति डॉ. घनश्याम दास धानुका ने नई दिल्ली में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के इंटरएक्टिव सत्र में हिस्सा लेकर इस क्षेत्र का नाम देशभर में गौरंगवित किया है।

नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सबमिट 2024 के इंटरएक्टिव सत्र में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित गुजरात के कई मंत्री वह उच्च स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। इस इंटरएक्टिव सत्र में देशभर से आए बड़े उद्योगपति व चुनिंदा नामचीन हस्तियां ने भी हिस्सा लिया।

Also Read- उद्योग व शैक्षणिक जगत का सहयोग ही समय की मांग डॉ. जीडी धानुका

गुजरात सरकार में उद्योग, नागरिक उड्डयन, ग्रामीण विकास, श्रम और रोजगार मंत्री बलवंतसिंह राजपूत के साथ हुई विशेष बातचीत के दौरान डॉ. धानुका ने पूर्वोत्तर व गुजरात के बीच वाणिज्यिक एवं औद्योगिक ढांचे को और अधिक मजबूती देने की दिशा में कई महत्वपूर्ण विचार रखे।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से दोनों राज्यों लोगों को व्यापारिक फायदा भी होगा। साथ ही इसका सीधा लाभ दोनो राज्यों के सरकारी राजस्व को बढ़ाने में भी मदद करेगा। गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री राजपूत ने डॉ. धानुका के इन विचारों एवं सुझावो का स्वागत किया।

युवा उद्योगपति डॉ. जीडी धानुका ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के इंटरएक्टिव सत्र में लिया हिस्सा

इस दौरान डॉ. धानुका ने सत्र में हिस्सा लेने वहा पहुंचे कई बड़े उद्योगपतियों के साथ असम सहित पूर्वोत्तर के सर्वांगीण विकास के लिए अपने विचार रखें। मालूम हो कि 10वा वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का आयोजन आगामी 10 से 12 जनवरी के बीच गांधीनगर में आयोजित होना है, जिसमें बिज़नस लीडर, निवेशक, इन्नोवेटर कॉरपोरेट, पॉलिसी तथा ओपिनियन मेकर सहित प्रख्यात डिप्लोमेट्स पूरे विश्व से हिस्सा लेने गुजरात पहुंचेंगे।

Also Read- समाजसेवी अशोक धानुका मानद डॉक्टरेट डिग्री से समान्नित

इस संदर्भ में डॉ. धानुका ने कहा कि इस समिट में हिस्सा लेने का मुख्य उद्देश्य असम सहित पूर्वोत्तर में मौजूद प्राकृतिक संपदा को इस मंच के माध्यम से विश्व पटल पर पहुंचना है, ताकि असम सहित पुरे पूर्वोत्तर को इसका लाभ मिले।

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button