Assam: युवा उद्यमी डॉ. घनश्याम धानुका को “विजनरी बिजनेस लीडर ऑफ नॉर्थ ईस्ट” का अवार्ड
टाइम्स समूह ने की "टाइम्स बिजनेस अवार्ड 2025" की घोषणा

गुवाहाटी – देश की अग्रणी टाइम समूह Times Group की ओर से असम सहित पूर्वोत्तर NorthEast के युवा उद्योगपति डॉ. घनश्याम दास धानुका Dr G D Dhanuka को “विजनरी बिजनेस लीडर ऑफ नॉर्थ ईस्ट” “Visionary Business Leader of North East” के प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया।
टाइम्स समूह की ओर से उनके प्रतिष्ठित “टाइम्स बिजनेस अवार्ड 2025” में उन्हें “विजनरी बिजनेस लीडर ऑफ नॉर्थ ईस्ट” के तौर पर चयन किया गया। यह पुरस्कार श्री धानुका को बॉलिवुड के प्रसिद्ध अभिनेता शर्मन जोशी व अभिनेत्री सीमा बिस्वास ने प्रदान किया। इससे पहले भी टाइम्स समूह द्वारा वर्ष 2020 में भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।
डॉ. धानुका ने एलएसई और एलयूएमएस (यू.के.) में शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने एचबीएस और आईआईएम के साथ लीडरशिप कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया और एलएलबी की डिग्री भी हासिल की हैं। उनका मानना है कि “भारत का सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण एक बार में संभव नहीं है, बल्कि एक यात्रा है” जिसे हमें “थिंक ग्लोबल, एक्ट लोकल” विचारधारा के साथ आगे बढ़ना होगा।
पिता तथा जाने माने समाजसेवी डॉ. अशोक कुमार धानुका से एक सदी पुरानी मिली पारिवारिक परंपराओं को निभाते हुए, वह फार्मास्यूटिकल्स और प्रसाधन सामग्री के निर्माता जीआरडी फार्मास्यूटिकल्स, होटल मिलेनियम, हरित ऊर्जा, रियल एस्टेट और खाद्य उद्योग के कारोबार को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। उनकी परोपकारी पहलों में नि:शुल्क आयुर्वेदिक उपचार और दवाएं प्रदान करने के अलावा वंचित लड़कियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करा रहे हैं।
Also Read- उद्योग व शैक्षणिक जगत का सहयोग ही समय की मांग डॉ. जीडी धानुका
मारवाड़ी हॉस्पिटल्स में एक दानवीर सदस्य होने के साथ साथ मवेशियों के आश्रय प्रदान करने हेतु श्री गौहाटी गौशाला से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। श्री धानुका देश की बड़ी एवं प्रमुख संस्था जैसे एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गेनाइजेशन, यंग प्रेसिडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन, पूर्वोत्तर के संस्थापक सदस्य भी हैं।
वे पूर्वोत्तर से एकमात्र ऐसे युवा उद्यमी हैं, जिन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, “एडवांटेज असम” आदि में फार्मास्युटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेस फोरम में एक पैनल स्पीकर के रूप में तथा वाइब्रेंट गुजरात समिट में आमंत्रित किया गया था।
डॉ. धानुका को इससे पहले भी यांग अचीवर्स सहित राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उनका मानना है की कर्म करते रहना चाहिए, बाकी सब ईश्वर पर छोड़ देना चाहिए।