Coronavirus lockdown: कोटा में फंसे असम के 391 विद्यार्थी गुवाहाटी पहुंचे
ये विद्यार्थी सुबह तीन बजे सोमवार को बसों से यहां पहुंचे।
गुवाहाटी– कोरोना वायरस ( coronavirus ) के चलते जारी lockdown के कारण राजस्थान के कोटा KOTA में फंसे असम के 391 विद्यार्थी बसों से गुवाहाटी पहुंचे उन्हें 14 दिन के लिए quarantine में रखा गया है।
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व सरमा सरमा और उनके सहयोगी मंत्री पीयूष हजारिका ने सरूसाजई स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में विद्यार्थियों का हाल-चाल जानने के लिए पहुंचे थे। ये विद्यार्थी सुबह तीन बजे सोमवार को बसों से यहां पहुंचे।
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कोटा से लंबी दूरी की यात्रा करने के बाद 391 विद्यार्थी अपने चेहरों पर मुस्कान समेटे राज्य लौट आए। उनके और उनकी परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए उन्हें 14 दिन के quarantine में रखा गया है।’’
Interacted with the 391 students who have returned from Kota, Rajasthan at Sarusajai Stadium, Guwahati along with MoS @Pijush_hazarika at 5 am. Also, taught them the norms of 14 day mandatory quarantine which they need to observe now after a long journey to Assam. #AssamCares pic.twitter.com/OzLrSRJmt5
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 27, 2020
छात्रों को सरूसाजई स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और छात्राओं को तीन होटलों में रखा गया है। कोटा से बृहस्पतिवार को विद्यार्थियों ने 2,000 किलोमीटर की लंबी यात्रा शुरू की थी। मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए कोटा देश के मुख्य कोचिंग केंद्रों में से एक है।
यहां देश के विभिन्न हिस्सों से विद्यार्थी विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं। सरमा ने बताया कि इन विद्यार्थियों को पृथक वास में रखना अनिवार्य किया गया क्योंकि ये राजस्थान से लौट रहे थे जो कि कोविड-19 का ‘रेड जोन’ है। इसके अलावा रास्ते में भी इनके संक्रमित होने की आशंका है। राज्य सरकार ने इस यात्रा के लिए प्रति विद्यार्थी 7,000 रुपये की राशि ली है। कुल 17 बसों से इन्हें राज्य में लाया गया है।
सरमा ने इससे पहले कहा था कि विद्यार्थियों की जांच इनके पहुंचने के पांचवें दिन की जाएगी। इसके बाद डॉक्टर निगेटिव जांच रिपोर्ट आने वाले विद्यार्थियों को छुट्टी देने और उन्हें नौ दिन की निगरानी में रखने संबंधी फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि वैसे छात्र जो पहले से ही कोटा में पृथक वास में थे, वे किसी भी कोविड-19 मरीज के सीधे संपर्क में नहीं आए थे। राज्य सरकार ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकारों से बंद के दौरान बसों की आवाजाही की इजाजत मांगी थी।