असम- BJP विधायक रमाकान्त देवरी का कथित सेक्स विडियो हुआ वायरल , विधायक ने कहा साज़िश
गुवाहाटी
असम के मोरीगांव से बीजेपी विधायक रमाकांत देवरी के एक कथित सेक्स वीडियो ने राजनीतिक गलियारे में बवाल मचा दिया है. हालांकी बीजेपी विधायक रमाकांत देवरी ने इस कथित सेक्स वीडियो का खंडन किया है. रमाकांत देवरी ने कहा कि ये उनके विरोधियों की चाल है और उन्हें फ़साने की साज़िश की जा रही है, ताकि मंत्री पद के विस्तार में उन्हें कोई मंत्रालय न मिले.
कई लोकल टेलीविजन चैनल्स पर विडियो दिखाए जाने के बाद विधायक रमाकांत देउरी ने कहा है कि “वीडियो में मौजूद शख्स मैं नहीं हूं, इसे स्वार्थ वश बनाया गया और मीडिया में बांटा गया, यह मेरे खिलाफ राजनीति साजिश का हिस्सा है, यह मुझे बदनाम करने की साजिश है.”
देउरी ने 3 स्थानीय टीवी चैनलों के एडिटर्स के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस भी इस मामले की जांच कर आरही है और उन चैनलों से पूछ ताछ कर रही है जिन में विडियो दिखाया गया था.
अब तक की जांच में पाया गया है कि 4 चैनलों को वीडियो की 4 कॉम्पैक्ट डिस्क्स (CDs) बांटी गई थी, लेकिन 3 चैनलों ने ही इसे चलाया है. विधायक देउरी ने यूनियन इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री के तहत निजी चैनलों पर निगरानी रखने वाली कमेटी को एक मेमोरेंडम भी भेजा है.
बहरहाल असम सरकार और असम बीजेपी दोनों ही फिलहाल रमाकांत देवरी के इस कथित सेक्स वीडियो पर चुप्पी साधे हुए है.