NORTHEASTVIRAL

असम: बदरुद्दीन अजमल ने दी पत्रकार को धमकी, विडियो हुआ वायरल, पत्रकारों का धरना प्रदर्शन

AIUDF के मुखिया बदरुद्दीन अजमल द्वारा एक पत्रकार के धमकी देने का  विडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल ,  गुवाहाटी और दिल्ली में पत्रकारों का  धरना प्रदर्शन .


गुवाहाटी

सांसद  और  AIUDF के मुखिया बदरुद्दीन अजमल द्वारा एक पत्रकार के साथ बदसुलूकी , और अपशब्द कहने का  विडियो जहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वहीं गुवाहाटी और दिल्ली में पत्रकारों द्वरा बदरुद्दीन अजमल के  खिलाफ धरना प्रदर्शन भी जारी है.

बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक स्थानीय टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार ने बदरुद्दीन अजमल से अगले लोकसभा चुनावों में एआइयूडीएफ के भावी गठबंधन के बाबत सवाल पूछा था। इसका सीधा जवाब देने की बजाय अजमल ने कहा, ‘दिल्ली में हम महागठबंधन (विपक्ष) के साथ हैं।’

WATCH VIDEO

इसके बाद उक्त पत्रकार ने पूछा कि चुनावों में जीत के आधार पर क्या एआइयूडीएफ अपने रुख में कोई बदलाव करेगा? इस सवाल पर अजमल आपा खो बैठे और पत्रकार से कहा, ‘तुम कितने करोड़ दोगे? (अपशब्द)… क्या यह पत्रकारिता है? तुम्हारे जैसे लोग पत्रकारिता की प्रतिष्ठा गिरा रहे हैं। यह व्यक्ति शुरू से हमारे खिलाफ है।’  उस के बाद किया हुआ जान्ने के लिए देखिये यह विडियो

WATCH VIDEO OF BOLE INDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button