NORTHEAST

कोकराझाड़ – नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप

कोकराझाड़

कोकराझाड़ जिले के पातगाँव पुलिस चौकी के अंतर्गत बंगलाझोरा इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है| शनिवार की शाम को तीन लोगों ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया|

घटना झरबारी के समीप बंगलाझोरा गाँव में शनिवार की शाम 7 बजे हुई| कक्षा नौ में पढ़ने वाली पीड़िता को पहले एक व्यक्ति ने अगवा कर लिया और अपने घर में ले गया, जहाँ उसके और दो साथी मौजूद थे| आरोपानुसार तीनों ने लड़की के साथ पूरी रात बारी-बारी से बलात्कार किया|

इस मामले में पुलिस ने सुकुर अली नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है| सुकुर अली को बंगलाझोरा के एक निर्माणस्थल से गिरफ्तार किया गया| अन्य दो आरोपियों की तलाश में पुलिस का अभियान जारी है |

इस बीच स्थानीय लोगों ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है| साथ ही उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठाई जा रही है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button