#Metoo: आलोकनाथ के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज
#Metoo: लेखिका विनता नंदा की शिकायत पर आलोकनाथ के खिलाफ दर्ज हुआ बलात्कार का मामला.
न्यूज़ डेस्क
फ़िल्मी दुनिया के संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहर एक्टर आलोक नाथ के खिलाफ बलात्कार के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में आईपीसी की धारा 376 (रेप) के तहत केस दर्ज किया गया है.
आपको बता दें कि आलोक नाथ पर एफआईआर विंटा नंदा ने दर्ज कराई है. विंटा नंदा ने कुछ दिनों पहले ही #MeToo के तहत आलोकनाथ पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे.
टीवी धारावाहिक तारा की लेखिका विनता नंदा ने टेलीविजन के ‘सबसे संस्कारी व्यक्ति’ के तौर पर पहचान रखने वाले अभिनेता आलोक नाथ पर उससे 19 साल पहले बलात्कार करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद आलोकनाथ के खिलाफ मंगलवार की रात अंधेरी के ओशिवरा पुलिस थाने में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि, आलोक नाथ पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने का सिलसिला मीटू अभियान के तहत शुरु हुआ है. सबसे पहले एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने 8 साल पहले नाना पाटेकर पर लगाए उत्पीड़न के आरोप पर एक बार फिर आवाज उठाई. लेखिका-निर्माता ने 17 अक्टूबर को पुलिस थाने में अभिनेता के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी.