whatsApp पर वायरल हुई श्रीदेवी की यह तस्वीर- LIVE UPDATE
मुंबई
करीब 70 घंटों के इंतेजार के बाद श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच चुका है. प्राइवेट जेट के जरिए बोनी कपूर और बेटे अर्जुन कपूर दुबई से श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लेकर मुंबई पहुंचे. अनिल कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर उनके पार्थिव शरीर को लेने पहुंचे थे.
whatsApp पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे श्रीदेवी की डेड बॉडी बताया जा रहा है।फोटो पर madhyamam.com वेबसाइट का वाटरमार्क नजर आ रहा है। हालांकि, यह फोटो कहां से आई, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
LIVE UPDATE
11:00 pm
10:50 pm श्रीदेवी की दोनों बेटियाँ माँ का पार्थिव शरीर देखने के बाद अपने पिटा बोने कपूर के साथ फफक फफक कर रो पडीं
10:40 pm अनिल अम्बानी भी श्रीदेवी के घर पहुंचे
10:35 pm श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उन के घर पहुंचा. घर के बाहर भारी भीड़, भारी संख्या में पुलिस तैयनात
10:30 pm मीडिया और प्रशंसकों की भारी भीड़ ,
10:20 pm convoy की शक्ल में पार्थिव शरीर ले कर जाया जा रहा है. अम्बुलेंस में बोनी कपूर में श्रीदेवी के पार्तिव शरीर के साथ
10:10 pm श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेकर एयरपोर्ट से लोखंडवाला के लिए रवाना हुई एंबुलेंस. अनिल कपूर और अमर सिंह भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे.