Celebrities

अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, सदमे में बॉलीवुड

इस बुरी खबर को सुनने के बाद फैंस और सेलेब्स के बीच मातम पसरा है. हर कोई अपने फेवरेट सितारे को खोने से दुखी है. फैंस और फिल्मी सितारे सतीश कौशिक को नम आंखों से विदाई दे रहे हैं.

दिग्गज अभिनेता Actor सतीश कौशिक Satish Kaushik अब हमारे बीच नहीं रहे. 66 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. सतीश कौशिक के निधन की खबर उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने दी.

सतीश कौशिक के निधन की जानकारी देते हुए अनुपम खेर ने लिखा- जानता हूं “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम. जिंदगी तुम्हारे बिना अब कभी पहले वाली नहीं रहेगी. ओम् शांति!

इस बुरी खबर को सुनने के बाद फैंस और सेलेब्स के बीच मातम पसरा है. हर कोई अपने फेवरेट सितारे को खोने से दुखी है. फैंस और फिल्मी सितारे सतीश कौशिक को नम आंखों से विदाई दे रहे हैं.

सतीश कौशिक के निधन पर फैंस को यकीन नहीं हो रहा है. क्योंकि मौत से 1 दिन पहले ही सतीश कौशिक ने जमकर होली खेली थी और सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी।

किसे पता होगा एक दिन पहले जिंदगी को इतनी गर्मजोशी और जिंदादिली से जीने वाला शख्स एक दिन बाद अलविदा कह जाएगा. सतीश कौशिक तो चले गए पर फिल्मों में अपने शानदार काम की विरासत फैंस के लिए छोड़ गए. हिंदी सिनेमा में अपने योगदान के लिए वो हमेशा याद रखे जाएंगे.

सतीश कौशिक एक्टर होने के साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर और कॉमेडियन भी थे. जब बात कॉमेडी की आती थी तब सतीश कौशिक स्क्रीन पर पूरी लाइमलाइट लूट ले जाते थे. सतीश कौशिक ने कई बड़े स्टार्स संग काम किया था. उनकी पॉपुलर फिल्मों में प्रेम, ढोल, क्योंकि, कागज, मासूम, मिस्टर इंडिया, जलवा, राम लखन, जमाई राजा, आंटी नंबर 1 आदि शामिल हैं. उनकी आखिरी फिल्म इमरजेंसी रहेगी. इसे कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया है. फिल्मों के अलावा सतीश कौशिक ने टीवी इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया था.

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button