असम के डिमो में ग्रेनेड ब्लास्ट में 2 व्यक्ती की मौत, सी एम् सोनोवाल ने की निंदा. कहा आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा.
गुवाहाटी
असम के शिवसागर जिले के डिमो शहर में एक ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ जिस में 2 लोगों की मौत हो गयी. ब्लास्ट एक हार्डवेयर दुकान में हुआ. जानकारी के अनुसार दूकान में ग्रेनेड फेंककर हमला किया गया जिस में दो लोगों की मौत हो गई.
असम के मुख्य मंत्री स्र्बानंद सोनोवाल ने इस घटना की निंदा की और खा है कि इस घटना के आरोपियों को किसी भी कीमत में बक्शा नहीं जाएगा.
घटना शाम करीब 5:30 की है जब एक हार्डवेयर दूकान में ग्रेनेड से हमला किया गया. ग्रेनेड फटने से वहां मौजूद एक ग्राहक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. उस की पहचान अनूप गुप्ता के रूप में की गयी है.
हमले में दूकान मालिक कमल अगरवाल बुरी तरहघायल हो गया. उसे डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उस ने दम तोड़ दिया.
पुलिस की शक की सुई उल्फा की इर्द गिर्द घूम रही है. हालांकी अब तक किसी ने इस घटना के ज़िम्मेदारी नहीं ली है.