नई दिल्ली
पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश दौरे से चीन एक बार फिर भड़क उठा है और पीएम मोदी के अरुणाचल दौरे को लेकर भारत के सामने कूटनीतिक विरोध दर्ज करवानी की बात कह रहा है.
चीनी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने शुआंग का हवाला देते हुए यह बयान जारी किया है. शुआंग ने कहा है कि चीन पीएम मोदी के अरुणाचल दौरे को लेकर विरोध दर्ज कराएगा.
दरअसल गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर थे और उन्हों ने अपने इस दौरे के दौरान राजधानी ईटानगर में उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा है, ‘चीन का रूख भारत और चीन की सीमा को लेकर हमेशा ही स्पष्ट रहा है. चीनी सरकार ने कभी अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी है और ऐसे में ‘विवादित क्षेत्र’ में भारतीय नेता के जाने का चीन विरोध करता है.
गेंग ने कहा कि भारत और चीन सही तरह से विवादों को सुलझाने के करीब पहुंच गए थे और दोनों पक्षों की ओर से सीमा विवाद को सुलझान की दिशा में कई तरह से काम भी किए गए.
आप को बता दें कि चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा मानता है. चीन ने पहली बार अरुणाचल में किसी भारतीय नेता के जाने का विरोध नहीं किया है बल्कि वह समय-समय पर ऐसा करता आया है.