ईटानगर
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने भाषण में अरुणाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री पेमा खांडू की जम कर तारीफ़ की. पीएम मोदी ने कहा कि यह वोह मुख्य मंत्री है जिस ने अरुणाचल प्रदेश के विकास का ब्लू प्रिंट तैयार किया है. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास का प्रकाश अरुणाचल से निकल कर देश भर में फैलेगा.
अपने भाषण से पहले मोदी ने दोर्जी खांडू राज्य सभागार का उद्घाटन किया. इसके अलावा टोमो रिबा स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान के शैक्षणिक ब्लॉक की आधारशिला भी रखी.
पी एम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में पर्यटन को बढावा देने की दिशा में कहा कि मैं दिल्ली में लोगों से कहूंगा की आप अरुणाचल जाएं, वहाँ के आधुनिक दोर्जी खांडू राज्य सभागार में सभाएं करें और अरुणाचल को देश और दुनिया भर से रु-बरू कराएं.
पीएम मोदी ने अरुणाचलवासियों को एक और महत्वपूर्ण सौगात देते हुए कहा कि नई दिल्ली से नाहरलगुन एक्सप्रेस जो अभी तक सप्ताह में एक दिन चलती थी, उसका नाम अरुणाचल एक्सप्रेस कर इसे सप्ताह में दो दिन कर दिया गया है.
स्वस्थ के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां एक मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास का मौका मुझे मिला है. हमारे देश में आरोग्य के क्षेत्र में अभी काफी काम किया जाना बाकी ह. हमारा सपना है कि देश के हर 3 संसदीय क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज हो और हम इस दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं.
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए हुए कहा कि पहले के प्रधानमंत्री के पास काम ज्यादा रहता था वह पूर्वउत्तर के राज्यों में आ नहीं पाते थे. मैं यहां आए बिना रह नहीं पाता.
राज्य सचिवालय को अरुणाचल की जनता को सौंपने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि अगर दफ्तर का माहौल ठीक रहता है तो उसका कामकाज पर भी असर पड़ता है. एक ही कैंपस में कई सरकारी दफ्तर होने से गांव से आने वाले फरियादियों को सबसे ज्यादा सहूलत होती है.