जोरहट
असम में भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस माइक्रोलाइट हेलिकॉप्टर में सवार दो पायलट मारे गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने गुरुवार को दोपहर बाद तकरीबन 1:30 बजे जोरहट (असम) के रॉविराह हवाई अड्डे से अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरा था, लेकिन ब्रह्मपुत्र नदी में स्थित माजुली द्वीप पर दुर्घटना का शिकार हो गया.
यह दुर्घटना माजुली द्वीप के सुमोयमारी चापोरी इलाके में हुई है . स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रक्षा विभाग और वायुसेना के जवान माजुली से होकर गुजर रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट में तकनीकी दिक्कतों के कारण दुर्घटना होने की बात सामने आई है.
माइक्रोलाइट हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल आमतौर पर जवानों और लाने-ले जाने और निगरानी में किया जाता है.