पटना
पटना के बीएन कॉलेज में सरस्वती पूजा धूमधाम के दौरान छात्रों ने जो कुछ किया उस से पढ़ कर आप भी शर्मा जाएंगे. पटना के बीएन कॉलेज परिसर में तो दिन भर सरस्वती पूजा मनाई गई लेकिन जैसे ही रात ने अंगड़ाई ली वैसे ही छात्रों का मन भी करवट बदला और आध्यम से अश्लीलता की ओर चल पड़ा और फिर मंच पर शुरू हो गया जागरण की जगह अश्लील डांस जो सुबह तक चलता रहा.
दरअसल पटना के बीएन कॉलेज में दिन भर छात्र-छात्राओं ने मां शारदे की पूजा की लेकिन देर रात कॉलेज के हॉस्टल में जागरण के नाम पर जो कुछ हुआ वह विवाद का विषय बन गया.
मिली जानकारी के अनुसार बीएन कॉलेज के हॉस्टल में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से जागरण कराने की अनुमति मांगी. कॉलेज को छात्रों द्वारा भक्ति कार्यक्रम कराने पर आपत्ति नहीं थी, लेकिन छात्रों ने जागरण की जगह अश्लील डांस कराया.
देर रात शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में डांसरों ने भोजपुरी के गानों पर अश्लील डांस किया, सुबह तक डांसर नाचती रहीं और हॉस्टल के छात्र उनके साथ झूमते रहे.
मज़े की बात यह कि हॉस्टल में आयोजित अश्लील डांस प्रोग्राम को पुलिस के जवान भी देखते रहे. जागरण के नाम पर हो रहे ऐसे डांस पर किसी ने आपत्ति नहीं जताई. मंगलवार सुबह अश्लील डांस का वीडियो मीडिया में आने पर विवाद शुरू हो गया. वीसी रास बिहारी सिंह ने मामले की जांच का आदेश दिया है.