गुवाहाटी
असम का वन विभाग कितना नाकारा है इस का एक और जीता जागता उधारण सामने आया है. गाँव में घुस आए एक सिंग वाले गेंडे को जंगल में खदेड़ने में वन विभाग पूरी तरह विफल हो रहा है जिस से गाँव वाले परेशान हैं.
दरअसल जंगल से रास्ता भटक कर एक गेंदा गुवाहाटी से मात्र 60 किलो मीटर दूर तेतलिया गाँव आ पहुंचा है जिसे जंगल में वापस खदेड़ने में वन विभाग के कर्मचारी पूरी तरह विफल हो रहे हैं. और यह गेंडा पिछले दो दिनो से इस पूरे इलाके में मस्त हो कर आज़ाद घूम रहा है. इस गेंडे के मटरगश्ती के कारण गाँव वाले खेतों में खेती करने जा नहीं पा रहे हैं.
गाँव वालों द्वारा वन विभाग को इस बारे में सूचना देने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. गेंदे को जंगल में वापस खदेड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने हाथी की भी मदद ली लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
पिछले दो दिनों से लगातार हाथी की मदद से गैंडे का जंगल में खदेड़ने की कोशिश की जा रही है लेकिन खदेड़ा नहीं जा सका है.