BusinessNATIONAL

Adani Group की वापसी, रॉकेट की रफ्तार से भागे शेयर, 5 में लगा अपर सर्किट, अडानी एंटरप्राइजेज 12% उछला, PORT से लेकर ACC तक तेजी

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक गौतम अडानी की नेटवर्थ 39.9 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी.

अडानी ग्रूप Adani Group की वापसी होने लगी है, ऐसा कंपनियों के शेयर में आई तेजी के चलते कहा जा रहा है। बीते 24 घंटे में उनकी संपत्ति 2.19 अरब डॉलर बढ़ी है और इस इजाफे के साथ वे तीन पायदान ऊपर उठकर अब अरबपतियों की लिस्ट में 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक गौतम अडानी की नेटवर्थ 39.9 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी.

लंबे समय से बुरे दौर से गुजर रहे गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए शेयर बाजार से लगातार दूसरे दिन अच्छी खबर आई है. दरअसल, मंगलवार की तरह सप्ताह की तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी Adani Stocks में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर हैं और इनमें से पांच में अपर सर्किट लगा है. Adani Enterprises के शेयरों में आज भी 12 फीसदी तक की तेजी आई है.

Adani Group Shares ने भरी उड़ान, Hindenburg की रिपोर्ट बेअसर

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) आने के बाद अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए बुधवार का दिन भी मंगलवार की तरह ही मंगलमय साबित हो रहा है. शेयर बाजार की शुरुआत के साथ ही गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागने लगे. दोपहर 12.40 बजे तक Adani Enterprises Ltd का स्टॉक 11.73% की उछाल के साथ 1,523.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था.

अडानी ग्रुप के अन्य शेयरों की बात करें तो Adani Ports के शेयर 1.42% या 8.40 रुपये प्रति शेयर की उछाल के साथ 600.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे. Adani Total Gas Ltd के स्टॉक्स 3.37% या 22.85 रुपये चढ़कर 701.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. Ambuja Cements Ltd के शेयर 2.02% की तेजी लेकर 349.00 रुपये और ACC Ltd के शेयर 1 फीसदी की उछाल के साथ 1,749.05 रुपये के स्तर पर थे.

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button