वाराणसी
प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर एक हिस्सा गिरने से 12 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 50 से अधिक लोग मलबे में दबे हुए हैं. फ्लाईओवर गिरने से कई गाड़ियां भी मलबे के नीचे दब गयी हैं. मलबे में दबे लोगों को बचाने का काम जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है.
मुख्यमंत्री ने प्रशासन को तेजी से राहत कार्य करने का आदेश दिया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.
गौरतलब है कैंट क्षेत्र में फ्लाईओवर का निर्माण लंबे समय से चल रहा है. इस हादसे में नीचे खड़ी गाड़ियां जहां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं, वहीं मलबे में दबकर कई लोगों को जान गंवानी पड़ी. मलबे से लोगों को निकालने के लिए फौरन बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि फौरन बचाव टीम को भेजकर लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें हादसे में बचाव के लिए पहुंची हैं और लोगों को निकालने की कोशिश जारी है.