इंडोनेशिया में सूनामी का कहर , 62 की मौत, 600 घायल
इंडोनेशिया में एक बार फिर सूनामी ने कहर बरपाया है जिस में अब तक 62 लोगों के मारे जाने और 600 से अधिक लोगों की घायल होने की खबर है.
न्यूज़ डेस्क
इंडोनेशिया में एक बार फिर सूनामी ने कहर बरपाया है. खबरों के अनुसार इंडोनेशिया के जावा और सुमात्रा में आयी सूनामी के कारण कई समुद्री तटों के पानी से बड़े पैमाने पर तबाही हुयी है. अधिकारियों का कहना है कि इस में कम से कम 62 लोग मारे गये हैं, 600 लोग घायल हुए हैं जब की कई लोग लापता हैं.
सूनामी से प्रभावित इलाक़ों में आपातकालीन सेवाएं पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इंडोनेशिया के सुंडा स्ट्रैट (खाड़ी) के आसपास के तटीय इलाक़ों में दर्जनों लोग मारे गये है. देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी का कहना है कि दर्जनों इमारतों को नुकसान पहुंचा है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि क्रेकाटोआ ज्वालामुखी के फटने के बाद समुद्र के भीतर हुए भूस्खलन की वजह से सूनामी आयी. जानकारी दी गयी है कि सबसे ज़्यादा मौतें पंडेग्लांग, दक्षिणी लांपुंग और सेरांग इलाक़ों में हुई हैं. इस संबंध में आपदा प्रबंधन एजेंसियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.
इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुगरोहो के एक पोस्ट में पोस्ट दिख रहा है कि सड़क पर पानी भरा हुआ है गाड़ियां पानी के साथ बह गयी. इससे पहले इन्होंने फुटेज पोस्ट किया था कि पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है और लोग भागने की तैयारी कर रहे हैं.
सूनामी के समय नॉर्वे के ज्वालामुखी फ़ोटोग्राफ़र ओयेस्टइन लुंद एंडरसन पश्चिमी जावा के अनयेर तट पर मौजूद थे. उनका कहना है, मैं बीच पर था. मैं अकेला था और मेरे परिवार के लोग एक कमरे में सो रहे थे. मैं क्रेकाटोआ ज्वालामुखी की तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहा था. कल शाम से ज्वालामुखी का माहौल बन रहा था. तटों पर ऐसा कुछ नहीं लगा रहा था कि सूनामी आएगी. तटों पर अंधेरा था. मैंने अचानक देखा कि तरंगे उठने लगीं और वहां से भागा. यहां दो तरंगें थीं. पहली तरंग बहुत मज़बूत नहीं थी. मैं होटेल की तरफ़ भागा, जहां मेरी पत्नी और बेटे सो रहे थे. मैंने उन्हें जगाया और मैंने सूनामी की आवाज़ सुनी. मैंने खिड़की से देखा तो दूसरी तरंग टकरा चुकी थी. वो ज़्यादा बड़ी थी. तरंग होटल के पास से गुज़री और बाहर खड़ी कारों को अपने साथ लेती गयी. हमलोग अन्य लोगों के साथ होटल के दूसरी तरफ़ ऊंचे स्थान की ओर भागे. हमलोग अब भी एक पहाड़ पर हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले सितंबर में इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में आए ताकतवर भूकंप और इससे पैदा हुई सुनामी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 832 हो गई थी। यहां 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठी थीं और पानी द्वीप के अंदर घुस गया था।