GUWAHATIVIRAL

असम के जंगल से सेना और पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया 

चिरांग जिला पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि मंगलवार सुबह 5.30 बजे से तलाशी शुरू की गई. सोर्स एंड आर्मी ट्रैकर डॉग की मदद से खुफिया सूचना के आधार पर कई स्थानों पर खुदाई की गई, जिसमें हथियारों की बरामदगी हुई.


गुवाहाटी

असम पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को चिरांग जिले में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि चिरांग जिले के गबरूखुंडा रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में बड़ी संख्या में हथियार इकट्ठे किए गए हैं. इसके बाद पुलिस ने एसएसबी के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस के मुताबिक सभी हथियार प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों के हो सकते हैं. हालांकि पुलिस की कार्रवाई का अंदेशा होते ही उग्रवादी अपने ठिकानों से फरार हो गए.

चिरांग जिला पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि मंगलवार सुबह 5.30 बजे से तलाशी शुरू की गई. सोर्स एंड आर्मी ट्रैकर डॉग की मदद से खुफिया सूचना के आधार पर कई स्थानों पर खुदाई की गई, जिसमें हथियारों की बरामदगी हुई.

        

 

पुलिस अधिकारी ने बताया, खुदाई के दौरान एक जगह पर प्लास्टिक में पैक किए गए कुछ संदिग्ध सामानों के साथ 8 पैकेट बरामद किए गए. इन पैकेट में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए.

सुरक्षा बलों ने 9 फैक्ट्री निर्मित राइफल, 11 देशी राइफल, 56 राउंड 7.62 एके सीरीज गोला बारूद, 10 राउंड 5.56 गोला बारूद, 21 राउंड 7.62 स्नाइपर गोला बारूद, 10 राउंड 7.70 पिका गोला बारूद बरामद किए गए. इसके अलावा पांच राउंड देशी गोला बारूद, 83 खाली कारतूस, 15 राउंड 12 बोर खाली कारतूस, तीन 7.62 पिस्टल मैगजिन, एक .22 पिस्टल मैगजिन, 17 किलो विस्फोटक (PEK), दो रेडियो सेट (चीन में बने), बैटरी, 02 एके 12 वोल्ट की बैटरी, 93 फीट तार, 10 लेड/आयरन बॉल्स और एक अतिरिक्त बैरल बरामद किए गए.

WATCH VIDEO OF BOLE INDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button