गंगटोक
सिक्किम सरकार किसानो के लिए एक बड़ा ही सराहनीय क़दम उठाया हैI सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने कहा है कि राज्य सरकार प्रत्येक विधानसभा में एक ऐसा वाहन मुहैया कराएगी जो ताजा जैविक उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने का काम करेंगे।
राज्य सरकार का यह फैसला प्रत्यक्ष तौर पर भविष्य में बाजार में सब्जियों और फलों की कमी से निपटने के उद्देश्य से किया गया है। दरअसल सिक्किम एक अप्रैल, 2018 से राज्य के बाहर से आने वाले अजैविक उत्पादों की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा रहा है।
विपक्षी पार्टियों ने इस प्रतिबंध पर सवाल उठाते हुए इससे कृषि सामग्रियों की कमी होने तथा मूल्यों के बढ़ने पर चिंता जताई थी। चामलिंग ने दक्षिण सिक्किम के यांगांग में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि सरकारी वाहनों से जैविक उत्पादों को बाजार तक ले जाने से सिक्किम को कृषि और बागबानी क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने किसानों से मिश्रित खेती करने की भी अपील की है।