![अरुणाचल: गणतंत्र दिवस से पहले सेना के काफले पर हमला, कोइ हताहत नहीं](/wp-content/uploads/2018/01/attacks-on-army-in-arunachal.jpg)
ईटानगर
गणतंत्र दिवस से ठीक पहले अरुणाचल प्रदेश के नाम्साई इलाके में प्योंग के पास से गुजर रहे सेना के काफिले पर संदिग्ध उल्फा उग्रवादियों द्वारा ग्रेनेड से हमला किया गया. हालांकि इस हमले में किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं. केवल सेना की एक वाहन को हल्का सा नुक्सान हुआ है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे सेना की यह टुकड़ी तलाशी अभियान से लौट रही थी, तभी संदिग्ध उग्रवादियों ने उनके काफिले पर ग्रेनेड फेंका और फिर वहां से फरार हो गए. सुरक्षाबलों ने इस हमले के बाद पूरे इलाके को घेर लिया और संदिग्धों की तलाश में जुटी है