NORTHEAST

Reliance Jio ने North East Circle के 7 शहरों में लॉन्च किया 5G नेटवर्क

कंपनी की ओर से शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक देश के उत्तर-पूर्व हिस्से में, सभी राज्यों के हर शहर और तालुका में दिसंबर 2023 तक जियो अपनी True 5G सर्विस उपलब्ध कराएगी.

गुवाहाटी- Reliance Jio ने शुक्रवार को North East Circle के 6 राज्यों के सात शहरों में True 5G सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी। अब अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा के 7 शहरों- ईटानगर (Itanagar), इंफाल (Imphal), शिलांग  (Shillong), आइजोल (Aizawl), कोहिमा (Kohima), दिमापुर (Dimapur) और अगरतला (Agartala) में अपनी 5G सर्विस आज से शुरू हो गई। यह जानकारी कंपनी ने दी है.

कंपनी की ओर से शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक देश के उत्तर-पूर्व हिस्से में, सभी राज्यों के हर शहर और तालुका में दिसंबर 2023 तक जियो अपनी True 5G  सर्विस उपलब्ध कराएगी.

74th Republic Day- पूर्वोत्तर राज्यों में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

नार्थ ईस्ट के जिन 7 शहरों में शुक्रवार को जियो ने 5जी सर्विस की शुरूआत की है, वहां कंपनी आज से बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के अपने ग्राहकों को 1 Gbps + स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा का एक्सेस देगी. इसके लिए कंपनी अपने जियो वेलकम ऑफर (Jio Welcome Offer) के तहत जियो यूजर्स को जोड़ेगी.

नार्थ ईस्ट के सभी 6 राज्यों के 7 शहरों में 5जी सर्विस शुरू किए जाने के मौके पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि इस एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से हेल्थकेयर सेक्टर को मजबूती मिलेगी. वायरलेस नेटवर्क की बदौलत पूर्वोत्तर के इलाकों में बसे लोगों को खासा लाभ होगा. इसके अलावा हाई स्पीड इंटरनेट से एग्रीकल्चर सेक्टर, शिक्षा, ई-गवर्नेंस, आईटी, छोटे और लघु उद्योग, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग जैसे तमाम सेक्टर को बल मिलेगा.

Sikkim की Jetshen Dohna Lama बनीं Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs 9 की विजेता

इससे पहले 24 जनवरी 2023 को जियो ने एक साथ देश के 50 शहरों में अपनी 5जी नेटवर्क लॉन्च की थी.

उत्तर-पूर्व के 6 राज्यों के 7 शहरों में कंपनी ने आज से अपनी 5जी नेटवर्क शुरू की. इसी के साथ देश के कुल 191 शहरों में रिलायंस जियो की 5जी नेटवर्क पहुंच चुकी है. कंपनी ने सिर्फ चार महीने के भीतर देश के 191 शहरों में अपनी 5जी नेटवर्क का विस्तार किया है.

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button