मोदी के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, कजाखस्तान के पूर्व राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव और अजरबैजान के राष्ट्रपति गेदर अलिव को भी रूस का सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है।
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से सम्मानित किया है। भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रोत्साहित करने में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए मोदी को इस सम्मान के लिए चुना गया।
रूस सरकार ने शुक्रवार को कहा, ‘मोदी को रूस और भारत के बीच विशेष और गौरवान्वित रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने व रूसी और भारतीय लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के लिए असाधारण सेवा के लिए रूस के सर्वोच्च राज्य सम्मान से नवाजा गया है।
On April 12, @narendramodi was decorated with the Order of St Andrew the Apostle for exceptional services in promoting special & privileged strategic partnership between 🇷🇺 and 🇮🇳 and friendly relations between the Russian and Indian peoples.@mfa_russia @MEAIndia @IndEmbMoscow pic.twitter.com/jUFt5aawxw
— Russia in India 🇷🇺 (@RusEmbIndia) April 12, 2019
रूसी अधिकारी ने कहा कि ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ प्रमुख राजनेताओं, सार्वजनिक हस्तियों और विज्ञान, संस्कृति और कला के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को उनकी असाधारण सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। यह सम्मान किसी देश के प्रमुख को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए भी दिया जाता है।
मोदी के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, कजाखस्तान के पूर्व राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव और अजरबैजान के राष्ट्रपति गेदर अलिव को भी रूस का सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है।
Honoured to receive this prestigious award. I thank President Putin and the people of Russia.
Foundations of India-Russia friendship are deep & the future of our partnership is bright.
Extensive cooperation between our nations has led to extraordinary outcomes for our citizens. https://t.co/4ppEC7ZAWe
— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘गरिमापूर्ण पुरस्कार के लिए शुक्रिया। मैं राष्ट्रपति पुतिन और रूस की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। रूस और भारत की दोस्ती की नींव बहुत गहरी है। हमारी साझेदारी का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।’