अरुणाचल प्रदेश के महिला वोटर द्वारा बनाया गया यह वायरल विडियो और पोलिंग पार्टियों द्वारा ली गयी यह तस्वीरें यह बता रही है की अरुणाचल प्रदेश के दूर दराज़ इलाकों में मतदान करवाना और वोट डालना दोनों ही कितना मुश्किल है.
ईटानगर
अरुणाचल प्रदेश के महिला वोटर द्वारा बनाया गया यह वायरल विडियो और पोलिंग पार्टियों द्वारा ली गयी यह तस्वीरें यह बता रही है की अरुणाचल प्रदेश के दूर दराज़ इलाकों में मतदान करवाना और वोट डालना दोनों ही कितना मुश्किल है. एक ओर पुल्लिंग पार्टी कमर तक पानी में नदी पार कर पुल्लिंग स्टेशन तक का सफ़र कर रहे हैं तो दूसरी और कई किलो मीटर का पहाडी रास्तों में सफ़र कर मतदाता वोट डालने अपने गाँव जा रहे हैं. इन्हीं मतदाताओं में एक महिला मतदाता ने अपने सफ़र का विडियो बनाई और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया जो वायरल हो रहा है.
ऊपर की तस्वीरें बता रही हैं की अरुणाचल प्रदेश के दूर दराज़ इलाकों में स्थित पोलिंग स्टेशन तक पहुँचने के लिए पोलिंग पार्टी को कितनी तकलीफ झेलनी पडी होगी लेकिन इस के बाद जो विडियो आप देखने वाले हैं उसे एक महिला वोटर ने अपने मोबाईल फ़ोन से शूट किया है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है. किस तरह वः महिला मतदाता अपने गाँव वालों के साथ 5 किलोमीटर पहाडी रास्ते को तै कर के मतदान केंद्र तक पहुँची क्योंकि उसे मतदान करना था……
देखिये यह विडियो