पापोन किस विवाद में बॉलीवुड भी पापोन से हुआ दूर
गुवाहाटी
नाबालिग़ बच्ची को किस करने के मामले में बॉलीवुड भी सिंगर पापोन से दूर होता दिखाई दे रहा है. गायक शान ने पापोन के पक्ष में जो ट्वीट किया था उसे डिलीट कर दिया है तो एक्ट्रेस रवीना टंडन ने पापोन को गिरफ्तार करने की बात कह डाली है.
पहले सिंगर पापोन के पक्ष में सिंगर शान ने उन्हें सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया था. लेकिन हैरानी की बात यह है कि शान ने अपने अकाउंट से वह ट्वीट डिलीट कर दिया है.
वहीं इस घटना पर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट में कहा कि ये हरकत घृणित, शर्मनाक है. पपॉन को अरेस्ट करना चाहिए. रवीना ने यह भी आरोप लगाया कि बच्ची के पेरेंट्स पर प्रेशर डाला गया (पपॉन का बचाव करने के लिए). रवीना ने यह भी कहा कि कुछ टीवी डिबेट में यह देखना शर्मनाक है कि ऐसी हरकत का बचाव किया जा रहा है.
https://twitter.com/TandonRaveena/status/967098132059316224
डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फाराह खान ने भी कहा है कि पापॉन एक अच्छे शख्स हैं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि जब मैंने ये वीडियो देखा तो मैं भी अनकंफर्टेबल फील कर रही थी. यदि ऐसा मेरी बेटी के साथ किया होता तो मुझे ये पसंद नहीं आता. इस घटना के बाद जब आप उस लड़की का रिएक्शन देखें तो लड़की बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं थी. वहीं, लोगों को दूसरे बच्चों को छूना नहीं चाहिए.