मनवीर गुर्जर बिग बॉस के विजेता घोषित
मुंबई
बिग बॉस’ के 10वें सीजन का ग्रैंड फिनाले रविवार को लोनावाला में हुआ।
मनवीर गुर्जर शो के विजेता घोषित किए गए।
मनवीर के साथ मनु पंजाबी, लोपामुद्रा राउत और गुरबानी जज यानी बानी जे भी फिनाले में पहुंची थीं।
10 लाख रुपए लेकर मनु ने छोड़ा शो..
फिनाले के दौरान ‘बिग बॉस’ की ओर से चारों को फाइनलिस्ट्स को 10 लाख रुपए का लालच दिया गया।
चारों के सामने एक-एक बजर था। शर्त यह थी कि जो भी बजर पहले दबाएगा, वह 10 लाख रुपए लेकर फिनाले की रेस से बाहर हो जाएगा।
मनु पंजाबी ने बाहर निकलने का फैसला लिया। वे 10 लाख रुपए लेकर शो से बाहर हो गए।
टॉप 2 में नहीं पहुंच पाईं लोपामुद्रा राउत
लोपामुद्रा राउत ने फिनाले तक पहुंचने के लिए भरपूर मेहनत की। वे टॉप 3 फाइनलिस्ट्स में शामिल भी हुईं।
लेकिन टॉप 2 में पहुंचने से वे चूक गईं। वोटिंग के आधार पर वे तीसरे स्थान पर रहीं और फिनाले से बाहर हो गईं।