मुंबई
मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के पास एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में दो पायलट, दो एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर्स समेत 5 लोगों की मौत हो गयी.
यह विमान यूवाई एविएशन प्राइवेट लि. का है. इस किंग एयर सी-90 एयरक्राफ्ट VT-UPZ ने टेस्ट फ्लाइट के लिए जुहू एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी.
विमान पर उत्तर प्रदेश सरकार की सील थी. इस लेकर यूपी के सूचना विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने सफाई दी कि सरकार ने यह विमान यूवाई एविएशन को बेच दिया था. यह सौदा इलाहाबाद में इसी विमान से
दुघर्टना का शिकार हुए प्लेन में जो लोग सवार थे, उनकी पहचान कर ली गई है. पायलट कैप्टन पीएस राजपूत, को पायलट मारिया जुबेरी, एएमई सुरभि और एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन मनीष पांडे शामिल थे. इनके अलावा एक आम नागरिक गोविंद पंडित की मौत हादसे में हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रैश हुए विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. हादसे का कारण पता लगाने में इसे अहम माना जा रहा है.