GUWAHATINATIONAL

आयकर आयुक्त (ऑडिट) श्वेताभ सुमन के दून स्थित बंगले में सीबीआई ने ली तलाशी

 

देहरादून

सीबीआइ ने सोमवार को आयकर आयुक्त (ऑडिट) श्वेताभ सुमन के दून स्थित घर की तलाशी ली विभिन्न संपत्तियों से संबंधित कई अन्य अहम दस्तावेजों को कब्जे में लिया

बता दें कि आयकर आयुक्त (ऑडिट) श्वेताभ सुमन को सीबीआइ ने 12 अप्रैल को गुवाहटी में करीब 40 लाख की रिश्वत लेने के आरोप  गिरफ्तार किया था. इस मामले में श्वेताभ के देशभर में स्थित ठिकानों पर सीबीआइ ने सर्च वारंट लेकर छापेमारी की है.

दून में आयुक्त रहते हुए श्वेताभ ने राजपुर रोड इलाके में आलीशान कोठी बनाई थी.  दून स्थित सीबीआइ कार्यालय ने श्वेताभ की गिरफ्तारी के दिन ही कोठी पर छापेमारी की.  लेकिन, वहां ताला लगा होने के कारण कोठी को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया गया था.

मामले में श्वेताभ के दिल्ली में रहने वाले परिजनों को कोठी की तलाशी में सहयोग के लिए नोटिस भेजा गया.  सोमवार को परिजनों की ओर से देहरादून के दो कारोबारी और कोठी के केयरटेकर सामने आए.  इसके बाद सीबीआइ की सात सदस्यीय टीम ने दोपहर बाद तीन बजे से लेकर शाम पौने सात बजे तक कोठी की तलाशी ली.

WATCH VIDEO OF BOLE INDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button