पूर्व वित्तीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. जेटली ने दिल्ली स्थित एम्स में शनिवार दोपहर 12.07 बजे अंतिम सांस ली. सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें 9 अगस्त को ही एम्स में भर्ती किया गया था. पूर्व वित्त मंत्री को सॉफ्ट टिशू सरकोमा समेत कई गंभीर बीमारियों ने जकड़ रखा था. उनका निधन ऐसे वक्त में हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में नहीं हैं.
LIVE UPDATE
उनके निधन की सूचना मिलने के बाद रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मैं अरुण जेटली के निधन से दुखी हूं. वह शानदार वकील थे और राष्ट्र के निर्माण में उनका बड़ा योगदान था.
Extremely saddened by the passing of Shri Arun Jaitley after battling a long illness with fortitude and dignity. A brilliant lawyer, a seasoned parliamentarian, and a distinguished Minister, he contributed immensely to nation building.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 24, 2019
पीएम मोदी ने भी अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया है.उन्होंने कहा कि अरुण जेटली और मेरे बीच काफी घनिष्ट संबंध थे. वह एक तेज तर्रार नेता थे.
Arun Jaitley Ji was a political giant, towering intellectual and legal luminary. He was an articulate leader who made a lasting contribution to India. His passing away is very saddening. Spoke to his wife Sangeeta Ji as well as son Rohan, and expressed condolences. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019
गृहमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मैं अरुण जेटली के निधन से काफी आहत हूं. यह व्यक्तिगत क्षति की तरह है. मैंने सिर्फ पार्टी के वरिष्ठ नेता को ही नहीं बल्कि परिवार के एक सदस्य को भी खो दिया है.
अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है।
उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा।
— Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2019
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने भी शोक जताया है. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस: अरुण जेटली के निधन की खबर से बहुत दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.