Uncategorized

काबुल: शादी समारोह में बम धमाका 40 की मौत, 100 से अधिक घायल

चश्मदीदों के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने खचाखच भरे रिसेप्शन हॉल में खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के मुताबिक घटना शनिवार रात स्थानीय समय अनुसार 10.40 (भारतीय समयनुसार रात 11.40) बजे की है.


काबुल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह के दौरान शानिवार देर रात बम धमाका  हुआ है. इस हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. विस्फोट काबुल के पश्चिम क्षेत्र के दुबई शहर के एक वेडिंग हॉल में हुआ.

चश्मदीदों के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने खचाखच भरे रिसेप्शन हॉल में खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के मुताबिक घटना शनिवार रात स्थानीय समय अनुसार 10.40 (भारतीय समयनुसार रात 11.40) बजे की है.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने बताया कि अभी इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि इस धमाके के पीछे मकसद क्या है.

अफगान अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या जारी नहीं की है, लेकिन प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने बताया कि काबुल में शनिवार रात हुए हमले में दर्जनों लोग मारे गए और घायल हुए.

वहीं, एक चश्मीद मोहम्मद तोफान ने बताया कि समारोह में एकत्र सभी लोग मारे गए. दूल्हे के एक रिश्तेदार का कहना है कि शादी के हॉल में लगभग 1,200 लोगों को आमंत्रित किया गया था.

काबुल में इसी महीने में यह दूसरा हमला है. इससे पहले 8 अगस्त को हुए धमाके में 14 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 145 लोग घायल हुए थे. पश्चिम इलाके में अफगान सुरक्षाकर्मियों को तालिबान ने अपना निशाना बनाया था. इसके लिए कार का इस्तेमाल किया गया था.

WATCH VIDEO OF BOLE INDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button