कोकराझाड़
By Rinoy Basumatary
असम के गोसाईगांव में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एनडीएफबी (एस) के एक उग्रवादी को मार गिराया. जब की तीन उग्रवादी अँधेरे का फायदा उठा कर घने जंगल में भागने में सफल हो गए. फिलहाल सुरक्षा बल इलाके को घेर हुए है और फरार हो गए उग्र्वादियं की तलाश जारी है.
मारे गए उग्रवादी की पहचान रिकार्डो हजुआरी उर्फ़ रखाई के रूप में किया गया है जिस की उम्र 26 वर्ष है और वह गोसाईगाँव थाने के अंतर्गत पड़ने वाले कुसुम्बिल गावं का निवासी है.
मारे गए उग्रवादी के पास से एक 9 mm का पिस्तोल, एक मैगज़ीन 4 जिंदा कारतूस, 2 सिम के साथ मोबाईल फोन, 17 डिमांड नोट के अल्वाह कई आपत्ती जनक सामाग्री बरामद हुआ है.