दिरांग ( अरुणाचल प्रदेश )
By Manoj Singh
अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में जिले के छोटा सा पहाडी कस्बा दिरांग में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग शहर के बाज़ार लाइन में करीब 12 बजे दुपहर को लगी. देखते ही देखते आग एक बड़े इलाके में फैल गया. इस आग के चपेट में करीब 50 घर और दुकाने स्वाहा हो गए.
NESamachar से बात चीत करते हुए जिला के एसपी पी एन खिमरे ने बताया के पुलिस विभाग के 2 और BRO के दो टैंकर आग बुझाने में लगाये गए. आग पर काबू पाने के लिए करीब 10 घरों के कुछ हिस्सों को भी तोड़ना पड़ा. आग किस कारण से लगी है अभी तक इसकी सही जानकारी हासिल नहीं हो सकी है.
आगजनी की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने 100 से अधिक लोगों की जान बचाई. बड़ी खबर यह है की इतना भयानक आगज़नी की वारदात होने के बाद भी किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.