बीकानेर
अरुणाचल के नाम्साई में सेना पर हुए आतंकी हमले में सेना के जवान राकेश कुमार चोटिया शहीद हो गए थे. शहीद राकेश बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में धीरदेसर चोटियान गांव के रहने वाले थे.
बुधवार को आईडी माइन्स में ब्लास्ट होने से राकेश गंभीर घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया था.
राकेश 31 जनवरी हो रिटायर होने वाले थे लेकिरिटायरमेंट से केवल 6 दिन पहले वह शहीद हो गए. वे इंडियन आर्मी की 11 ग्रेनेडियर रेजीमेंट में नायक थे और 1999 में सेना में भर्ती हुए थे. वे अपने पीछे पत्नी इंद्रा के अलावा बेटी पूजा (8) और बेटा मनीष (13) को छोड़ गए हैं.
शुक्रवार को जब शहीद राकेश का शव दर्शनार्थ के लिए रखा गया तो उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए जन सैलाब उमड़ पडा. हज़ारों की संख्या में लोग उन के शव यात्रा के साथ चल रहे थे. शहीद की अंत्येष्टी राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया गया.