नई दिल्ली
असम में 52 बांग्लादेशी घुसपैठियों की नागरिकता की पुष्टि करते हुये बांग्लादेश सरकार ने इनके निर्वासन दस्तावेज जारी कर दिये हैं. केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी.
एक सवाल के जवाब में रिजिजू ने बताया ‘‘हाल ही में बांग्लादेश सरकार ने असम के बंदी शिविरों में बंद 52 बांग्लादेशी नागरिकों की राष्ट्रीयता को सत्यापित कर इनके निर्वासन दस्तावेज जारी किये हैं.’’
उन्होंने बताया कि असम सरकार को इनके निर्वासन की प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूरा करने का परामर्श दिया गया है. रिजिजू ने बताया कि निर्वासन प्रक्रिया पूरी होने पर आगामी 30 जुलाई को 52 घुसपैठियों को निर्वासित कर वापस बांग्लादेश भेजा जायेगा.
उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों में कानूनी प्रक्रिया के तहत असम के बंदी कैंपों में निरुद्ध 39 बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया जा चुका है.