तिरांग आबो पश्चमी खोंसा के विधायक हैं और इस बार भी विधान सभा चुनाव में उन्हों ने NPP के टिकट से चुनाव लडे थे. जिस का नतीजा 23 मई को आने वाला है.
ईटानगर
अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है. तिराप जिले में उग्रवादियों ने हमला कर एनपीपी विधायक तिरांग आबोह समेत 11 लोगों की हत्या कर दी है. खोंसा के उपायुक्त पी एन थुंगन ने इस घटना की पुष्टी करते हुए बतया की घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी है जिन में विधायक के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं.
इस हमले में विधायक के पीएसओ (सुरक्षा अधिकारी) की भी मौत हो गयी है.
तिरांग आबो पश्चमी खोंसा के विधायक हैं और इस बार भी विधान सभा चुनाव में उन्हों ने NPP के टिकट से चुनाव लडे थे. जिस का नतीजा 23 मई को आने वाला है.
नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड के आतंकियों पर इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगा है.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री पेमा खांडू ने घटना की सख्त निंदा करते हुए कहा है कि आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा .
Extremely shocked by unfortunate incident of killing of Khonsa MLA Tirong Aboh along with several others by insurgents. Strongly condemn this barbarous act. Action will be initiated to hunt down the perpetrators. My heartfelt condolence & may soul of those departed Rest In Peace.
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) May 21, 2019
Watch Video
LIST OF DECEASED AND INJURED PERSON
इस घटना पर मेघालय के सीएम कोनार्ड संगमा जो की NPP के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा, एनपीपी इस घटना से बेहद हैरान है और यह सुन कर बेहद दुख हुआ कि इस हमले में विधायक तिरंग आबोह की मौत हो गई. विधायक पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं.
The NPP is extremely shocked and saddened by the news of the death of its MLA Shri Tirong Aboh (Arunachal Pradesh) and his family. We condemn the brutal attack and urge @rajnathsingh and @PMOIndia to take action against those responsible for such attack.
— Conrad Sangma (@SangmaConrad) May 21, 2019