सिक्किम के अलग अलग इलाकों में बारिश और भूस्खलन के चलते फंसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सेना ने सुरक्षित निकाल लिया है.
गंगटोक
पिछले दो तीन दिनों से सिक्कम से बारिश और भूस्खलन की घटनाओं की खबरें ही आ रही थीं. लेकिन अब एक अच्छी खबर आई है और वह यह कि उत्तर सिक्किम में लगातार बारिश एवं भूस्खलन के चलते फंसे पर्यटकों समेत 80 से अधिक लोगों को सेना ने सोमवार को विमान के जरिये सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
सरकारी सूत्रों के अनुसार पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों समेत कुल 84 लोगों को विमान की मदद से निकाला गया है. चुंगथांग से 42 लोगों को गंगटोक, 22 लोगों को बागडोगरा पहुंचाया गया जबकि 11 लोगों को मंगन से गंगटोक, 2 को चातेन से गंगटोक तथा 7 लोगों को मंगन से चुंगथांग ले जाया गया.
सुबह साढ़े छह बजे से पांच हेलीकॉप्टरों ने यह अभियान शुरू किया और फंसे हुए लोगों को विमान की मदद से वहां से निकालने का प्रयास किया. पूरा अभियान उत्तर सिक्किम में तैनात भारतीय सेना के 112 माउंटेन ब्रिगेड और भारतीय वायुसेना ने चलाया.
रविवार को सेना ने उत्तर सिक्किम में लगातार बारिश एवं भूस्खलन के चलते फंसी एक गर्भवती महिला समेत 100 से अधिक पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला था.