असम: कोकराझार में सेना द्वारा छात्राओं को साइकिल वितरण

असम के कोकराझार में तैनात सेना की रेड हॉर्न डिवीजन ने इलाके गरीब छात्राओं के बीच साइकिल वितरित किया.
कोकराझार
कोकराझार में तैनात सेना की रेड हॉर्न डिवीजन के अंतर्गत एक यूनिट ने 17 सितंबर को कोकराझार के पटगांव झारबारी हाई स्कूल में साइकिल वितरण का आयोजन किया.
ऑपरेशन सदभावना के तहत इलाके के कई स्कूलों की छात्राओं को कुल 60 साइकिलें वितरित की गई ताकि इन छात्राओं को दूरदराज इलाकों से स्कूल आने जाने में आसानी हो सके.
बता दे की इन ग्रामीण इलाकों में छात्राएं दूर दराज़ इलाकों से पैदल चल कर स्कूल आती हैं जिस से आने जाने में उन का बड़ा समय नष्ट हो जाता है. ऐसे छात्राओं को साइकिल देने का उद्देश्य है की स्कूल आने -जाने के समय को थोड़ा बचाया जा सके.
इस के अलावा गरीब परिवार के छात्राओं को शिक्षा हासिल करने में उन्हें मदद पहुंचाना भी एक उद्देश्य है. क्योंकि इन गरीब परिवार के छात्राओं के माता पिता बड़ी मुश्किल से दो वक़्त की रोटी जुटा पाते हैं ऐसे में इन के लिए साइकिल खरीदना भी एक चुनवती से कम नहीं. ऐसे परिवार के छात्राओं को एक साइकिल देना भी एक बड़ी मदद साबित हो सकती है.