NATIONAL
Trending

Adani समूह ने Hindenburg की रिपोर्ट को बताया फर्जी, कहा ‘भारत पर हमला’

अडानी समूह ने 88 में से 68 सवालों के फर्जी बताया. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ‘गलत जानकारी और झूठे आरोपों’ के आधार पर बनी है.

Story Highlights
  • अडानी समूह ने अपने जवाब में कहा कि अडानी समूह का IPO लॉन्च होने वाला है, जो कि देश का सबसे बड़ा IPO होगा.

नई दिल्ली-  देश के व्यपार जगत में तहलका मचा देने वाले हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट को अडानी समूह  ( Adani Group ) ने फर्जी बताते हुए इसे भारत पर हमला कहा है। द हिंदू में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, अदानी समूह ने इस रिपोर्ट को ‘भारत और उसके स्वतंत्र संस्थानों पर एक हमला’ क़रार दिया है.

शनिवार को निवेशकों को जारी की गई 413 पन्नों की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) जुगशिंदर सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप (Adani Group) से 88 सवाल पूछे थे. अडानी समूह ने 88 में से 68 सवालों के फर्जी बताया. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ‘गलत जानकारी और झूठे आरोपों’ के आधार पर बनी है.

Also Read – Gautam Adani अपना आदर्श Dhirubhai Ambani को मानते हैं

बता दें कि हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप की कंपनियों को ओवरवैल्यूड बताया था. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है. इसके बाद अडानी ग्रुप ने 413 पन्नों में हिंडनबर्ग के सवालों के जवाब दिया है.

अडानी समूह ने अपने जवाब में कहा कि हम सभी लागू नियमों और कानूनों का पालन करते हैं. अडानी ग्रप की सभी लिस्टेड कंपनियों के पास एक मजबूत गवर्नेंस फ्रेमवर्क है.’ समूह ने कहा कि यह केवल किसी विशिष्ट कंपनी पर एक अनुचित हमला नहीं है, बल्कि भारत, भारतीय संस्थाओं की स्वतंत्रता, अखंडता और गुणवत्ता, और भारत की विकास गाथा और महत्वाकांक्षाओं पर एक सुनियोजित हमला है.

Also Read– Sikkim, Arunachal Pradesh, में स्थिति स्थिर लेकिन अप्रत्याशित: GOC Eastern Command

समूह ने अपने जवाब में कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी की रिपोर्ट में लगाए गए आरोप ‘झूठ के अलावा कुछ नहीं’ है. दस्तावेज चुनिंदा गलत सूचनाओं का एक दुर्भावनापूर्ण संयोजन है, इसमें एक खास उद्देश्य से ग्रुप को बदनाम करने के लिए निराधार आरोप लगाए गए हैं. बड़ी संख्या में निवेशकों को नुकसान पहुंचाते हुए शॉर्ट सेलिंग के जरिए मोटा मुनाफा कमाने के लिए हिंडनबर्ग सिक्युरिटीज झूठा बाजार बनाने की कोशिश कर रहा है.

अडानी समूह ने अपने जवाब में कहा कि अडानी समूह का IPO लॉन्च होने वाला है, जो कि देश का सबसे बड़ा IPO होगा. इससे पहले ठीक ऐसी रिपोर्ट जारी कर हिंडनबर्ग ने अपनी बदनीयत का सबूत दिया है.

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button