NATIONAL

नागरिकता संशोधन कानून CAA: UP के 24 शहरों में हिंसा, 6 की मौत

फिरोजाबाद में बेकाबू भीड़ ने नालबंदान पुलिस चौकी फूंक दी और अंधाधुंध फायरिंग की। एक की मौत हो गई।

नई दिल्ली

नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA के विरोध में आज उत्तर प्रदेश UP के 24 से ज्यादा शहरों में हिंसा भड़क उठी जिस में  6 लोगों की मौत हुई हैऔर दर्जनों पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।

शुक्रवार को पूरे प्रदेश में इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारी नागरिक संशोधन कानून वापस लेने की मांग के साथ ही प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

प्रदेश सरकार ने जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है। सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि हर जिले में पीएसी व रैपिड एक्शन फोर्स की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात करने का फैसला किया गया है। गुरुवार को लखनऊ में हुई जबरदस्त हिंसा के बाद शुक्रवार को पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया था।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, फिरोजाबाद, बरेली, मुरादाबाद, हापुड़, बुलंदशहर व अमरोहा में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से हिंसक झड़पें हुईं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, जौनपुर, बहराइच, अयोध्या, गोण्डा समेत एक दर्जन जिलों में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से संघर्ष हुआ। सुलतानपुर तथा सीतापुर के लहरपुर में उपद्रवियों ने पथराव किया।

फिरोजाबाद में बेकाबू भीड़ ने नालबंदान पुलिस चौकी फूंक दी और अंधाधुंध फायरिंग की। एक की मौत हो गई। 14 वाहनों के साथ-साथ कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। उपद्रवियों के बीच फंसे एसपी और डीएम को पुलिस ने बमुश्किल निकाला।

वाराणसी,  गोरखपुर, जौनपुर, बरेली , फरीदपुर में  बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरे तो पुलिस से नोकझोंक हुई। बिजनौर में उपद्रवियों ने पुलिस की जीप व बाइक को आग लगा दी। मुजफ्फरनगर में  जुलूस निकालने पर आमादा भीड़ अनियंत्रित हो गई। कई जगह आगजनी व पथराव हुआ।

संभल में कुछ देर के लिए दंगे जैसे हालात बन गए। बेकाबू भीड़ ने बाइक समेत कई वाहनों में आग लगा दी। पुलिसकर्मियों की संख्या काफी कम थी, लिहाजा वे असहाय नज़र आए। देखते-देखते बवाल शहर के कई हिस्सों में फैल गया।

अलीगढ़ के शाहजमाल इलाके में भीड़ ने पथराव किया। हाथऱस  के सिकंदराराऊ में भीड़ ने साथियों को पुलिस से छुड़ाने की कोशिश की। संभल के चंदौसी में भी दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए। जमकर पथराव हुआ। मुरादाबाद में व्यापारियों ने जुलूस निकाल रहे लोगों का विरोध किया, दोनों ओर से पथराव हुआ। अमरोहा में भी भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया।

यूपी में हुए हिंसक प्रदर्शन की वजह से सरकार ने 22 दिसंबर को होने वाले टीईटी परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में 16 लाख अभ्यार्थी शामिल होने वाले थे।

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button