असम के करीम गंज में एक बेएसएफ़ जवान एक हेडकांस्टेबल की हत्या कर अपनी सर्विस राइफल के साथ फरार हो गया है जिस की तलाश जारी है.
करीमगंज
असम करीमगंज में बीएसएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से एक हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी जब कि एक अन्य हेड कांस्टेबल घायल हो गया.
बुधवार को बताया कि मंगलवार रात को लगभग सवा नौ बजे लखीपुर सीमा चौकी पर ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल शिव योगी पांडेय का किसी बात पर अपनी कंपनी के दो हेड कांस्टेबलों से झगड़ा हो गया। इसके बाद पांडेय ने अपनी इंसास राइफल से नौ राउंड गोलियां चलाई.
इस फायरिंग की चपेट में आने के कारण अशोक कुमार कांगरिया नाम के हेड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा हेड कांस्टेबल ए. आर. पाल गंभीर रूप से घायल हो गया. पाल को गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी जवान शिव योगी पांडेय, राइफल, वायरलेस सेट और 40 राउंड गोलियां लेकर फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.