शिलांग
मेघालय के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब राज्यपाल गंगा प्रसाद द्वारा राज्य की विधानसभा में हिंदी में भाषण देने पर कुछ विधायकों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शित किया.
कांग्रेस के एक विधायक ने वॉकआउट भी किया जबकि दूसरे विधायक ने राज्यपाल के संबोधन पर विवाद के दौरान खासी भाषा में बोलने की धमकी दी.
बता दें कि मेघालय विधानसभा में अंग्रेजी भाषा को तरजीह जी जाती ह. इसके अलावा स्थानीय गारो एवं खासी भाषा का प्रयोग अधिसूचित है लेकिन इनका इस्तेमाल बहुत कम होता है.
कांग्रेस विधायक अमपरीन लिंगदोह ने राज्यपाल के हिंदी संबोधन के दौरान वॉकआउट किया. सदन पर इस मुद्दे पर चर्चा भी की गई.
विपक्ष के नेता मुकुल संगमा ने कहा कि राज्यपाल के लिए सदन को संबोधित करने में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जाना उचित होता जिसे हर कोई समझता हो.