अगरतला
पहली बार चुनाव लड़ कर मुख्य मंत्री बने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने आम जनता से सीधे संवाद के लिए जनता दरबार शुरु किया है.
मुख्यमंत्री हर बुधवार,शुक्रवार और शनिवार को सुबह 8 से 9 बजे तक जनता दरबार में सीधे आम लोगों से मिलेंगे और उनकी शिकायतें सुनेंगे. जनता दरबार उनके सरकारी आवास पर लगेगा जहां आम जनता मुख्मंत्री से मिल सकेंगे और अपनी समस्याएं उनके सामने रख सकेंगे .
हर शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक मुख्यमंत्री सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में आम लोगों से मिलेंगे. इस दौरान आम लोग अपनी समस्याओं को सीधे मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे.
आम लोगों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव व अन्य विभागों के सचिव भी मौजूद रहेंगे ताकि वे शिकायतों को नोट डाउन कर सकें और शिकायतें दूर करने के लिए कदम उठा सकें.
मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा, हमने सिस्ट में मौजूद भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए डायरेक्ट सिस्टम की शुरुआत की है. यह देखा गया है कि भ्रष्टाचार को कम करने और लोगों के काम के लिए सिस्टम बनाया जाता है लेकिन भ्रष्ट हाथों में जाते ही खुद सिस्टम पैरेलाइज हो जाता है. इसलिए सरकारी सिस्टम की पैरेलाइज कंडीशन को खत्म करने के मकसद से यह डायरेक्ट सिस्टम शुरु किया गया है.