खादी ग्रामोद्योग की कैलेंडर में महात्मा गांधी की जगह पीएम मोदी
मुंबई
खादी ग्रामोद्योग की ओर से जारी किए जाने वाले सालाना कैलेंडर और डायरियों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर गायब हो गयी है और इस की जगह पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो ने ले ली है। खादी ग्रामोद्योग आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को इस बात की पुष्टि की।
बता दें कि खादी ग्रामोद्योग की ओर से जारी किए जाने वाले सालाना कैलेंडर और डायरियों पर हर साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर छपती रही है I लेकिन इस बार वहाँ पीएम मोदी की तस्वीर ने जगह ले ली है I तस्वीर में नरेंद्र मोदी चरखा चलाते दिख रहे हैं। इससे पहले गांधी जी की भी चरखा चलाने की तस्वीर ही छपती थी।
इस बारे में आयोग का कहना है कि यह हैरान होने जैसी बात नहीं है और पहले भी ऐसा होता रहा है। आयोग का कहना है कि ‘पूरा खादी उद्योग ही गांधी जी के दर्शन, विचारों और आदर्शों पर आधारित है। वह खादी ग्रामोद्योग की आत्मा जैसे हैं। ऐसे में उन्हें नजरअंदाज किए जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता।’
आयोग का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी लंबे समय से खादी पहनते रहे हैं। खादी में उन्होंने अपना स्टाइल विकसित करते हुए बड़ी संख्या में भारतीयों समेत विदेशियों को भी इसकी ओर आकर्षित किया है। आयोग की नज़र में ‘पीएम मोदी खादी के सबसे बड़े ब्रैंड ऐंबैसडर हैं। उनके ‘मेक इन इंडिया’ विजन के तहत खादी ग्रामोद्योग गावों को आत्मनिर्भर बनाने और स्किल डिवेलपमेंट के जरिए युवाओं को रोजगार देने के प्रयास में जुटा है। खादी को बुनने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है। नए प्रयोग हो रहे हैं और मार्केटिंग को भी बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है।’