BollywoodENTERTAINMENT

डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए दिशा पटानी का टॉपलेस फोटोशूट

नई दिल्ली

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने फ़ोटोग्राफ़र डब्बू रतनानी के नए कैलेंडर के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया है और सुर्खियाँ बटोर रही हैं I

बता दें कि दिशा पटानी ने इसी साल फिल्म M.S. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड डेब्यू किया। उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया। वो टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बेफ़िक्रा’ वीडियो सॉंग में भी नज़र आ चुकी हैं, दोनों के अफेयर के चर्चे भी खूब हैं।

डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए दिशा पटानी का टॉपलेस फोटोशूटडब्बू रत्नानी के कैलेंडर का इंतज़ार लोगों को बेसब्री से रहता है। डब्बू अपने कैलेंडर के लिए टॉप बॉलीवुड स्टार्स को शूट करते हैं और उनका ऐसा लुक, अंदाज़ और एटीट्यूड सामने लाते हैं अपनी तस्वीरों के ज़रिये जो किसी ने कभी नहीं देखा होता है। कई बॉलीवुड स्टार्स डब्बू के कैलेंडर का हिस्सा बनने के लिए तरसते हैं। इस साल एक्ट्रेस दिशा पटानी भी उनके केलिन्डर का हिस्सा बनी हैं।

उन्होंने हाल ही में पानी में योग करते हुए अपना बिकिनी विडियो सोशल मीडिया शेयर किया था और अब उन्होंने डब्बू रत्नानी के कैलेंडर शूट के टॉपलेस होकर सबको चौंका दिया है।

दिशा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर डब्बू रत्नानी कैलेंडर फोटोशूट की तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बेहद हॉट लग रहीं हैं। दिशा इस तस्वीर में एक काले रंग के कपडे के ऊपर बैठी हुई हैं और उन्हों ने सिर्फ पैंटी और पैरों में जूता पहना हुआ है। उन्होंने अपनी अपर बॉडी को अपने हांथों से ढका हुआ है।

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button